देवरिया / आठ साल के बच्चे को नदी में फेंककर फरार पिता, तलाश में जुटी पुलिस

देवरिया. यहां संवरेजी गांव के पास गुरुवार सुबह एक पिता ने अपने आठ साल के बच्चे को पुल से गंडक नदी में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश कर रही है। लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है। सूचना पाकर बच्चे के घर वाले भी पहुंच गए हैं। घर वालों के मुताबिक, आरोपित पिता मानसिक रुप से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है। 



 


भाटपाररानी थाना इलाके के मालिबारी गांव निवासी हितेंद्र गुप्ता गांव के परिवार में उसकी पत्नी रीना, दो पुत्र हेमंत (12), अनुराग (8) और बेटी जूही (10) वर्ष हैं। हितेंद्र गांव के पास ही हकीम है। घर वालों के मुताबिक, कुछ दिनों से हितेंद्र मानसिक रुप से बीमार चल रहा है। बुधवार को उसने पत्नी और बच्चों की पिटाई की थी। गुरुवार की सुबह वह छोटे बेटे अनुराग को लेकर बाइक से आटा लाने निकला। लेकिन भाटपाररानी-भटनी मार्ग पर संवरेजी पुल पर पहुंचते ही हितेंद्र ने बाइक रोककर पीछे बैठे छोटे बेटे अनुराग को खींचकर नदी में फेंक दिया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नदी में गिरने के बाद बालक पापा बचाओ-पापा बचाओ की गुहार लगाता रहा, लेकिन बेटे को बचाने की बजाय हितेंद्र बाइक स्टार्ट कर फरार हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भाटपाररानी और खामपार पुलिस मौके पर पहुंचकर बालक की तलाश में जुटी है। घटना से मां रीना सहित अन्य घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।